संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला किशोर-किशोरी का शव - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला किशोर-किशोरी का शव

सोनभद्र (Sonbhadra) के एक गांव में गुरुवार सुबह नाबालिग प्रेमी युगल (Minor Couple) का शव संदिग्ध हालत में फंदे पर लटकता हुआ मिला. यह घटना जिले के चोपन थाना क्षेत्र के सलखन गांव की है. मंदिर के सामने स्थित बबूल के पेड़ से उनके शव लटक रहे थे. दोनों के पैर जमीन को छू रहे थे. लड़की के शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी.

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया. लड़की के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं इसके बावजूद पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है. लोगों ने पेड़ पर प्रेमी जोड़े के शव लटकते देखे तो सन्न रह गए. चोपन थाना क्षेत्र के सलखन गांव में मंदिर के ठीक सामने नाबालिग प्रेमी युगल का शव बबूल के पेड़ पर नायलॉन के रस्सी के सहारे लटकता देख लोगों में हड़कंप मंच गया. सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के माता-पिता उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे. शायद इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है.

साथ रहने की इजाजत न देने पर बच्चों ने की खुदकुशी, अब पछता रहे परिजन

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतारकर कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. मौके पर पहुंचे परिजन शव देखकर बिलख पड़े. वह बार-बार कह रहे थे, अगर उन्हें यह पता होता कि दोनों ऐसा कदम उठा लेंगे तो उससे पहले ही उनकी शादी कर देते. वही राबर्ट्सगंज सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि चोपन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतरवाया और छानबीन शुरू कर दी. लड़की के सिर में गहरे जख्म भी मिले हैं, जिससे उसकी पिटाई की आशंका भी जताई जा रही है. लड़के की उम्र 17 और लड़की 15 वर्ष बताई जा रही है. दोनों अलग-अलग जाति के थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button