संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र के महरौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में दलित युवती का रक्त रंजित शव मिला। युवती के चेहरे पर चोट के निशान मिले, वहीं गले में कपड़ा पड़ा मिला। लाश के पास ही शराब की बोतल में मिली। बताया गया है कि रविवार को सुबह कल्लो निवासी महरौली मजदूरी के लिए घर से निकली। परंतु शाम तक वापस नहीं लौटी। युवती के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन युवती की तलाश करने लगे, लेकिन जब युवती नहीं मिली तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं युवती की तलाश में जुटे परिजन और पुलिस को सूचना मिली कि एक शव गेहूं के खेत में पड़ा है।
सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे तो शव की शिनाख्त कल्लो के रूप में हुई। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय सहित पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए। युवती के चेहरे पर चोट के निशान हैं। इसके साथ ही शव के पास शराब की बोतल भी पड़ी थी। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि युवती का शव बरामद हुआ है। प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।