दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के बाद कर्नाटक में भी कुछ इस तरह का मामला सामने आया है। राज्य के बागलकोट में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या कर शरीर के 32 टुकड़े कर दिए। इसके बाद उसने टुकड़ों को एक खुले बोरवेल में फेंक दिया। मामले के बारे में पता लगने के बाद पुलिस ने अर्थ मूवर्स की मदद से शरीर के अंगों को बरामद किया। आरोपी की पहचान विठला कुलाली के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना छह दिसंबर की बताई जा रही है। आरोपी की उम्र 20 साल के करीब है। उसने गुस्से में अपने पिता 53 वर्षीय परशुराम कुलाली की लोहे की रॉड से कथित तौर पर हत्या कर दी। परशुराम आए दिन शराब के नशे में गालीगलौज करता था। उसकी पत्नी और बड़ा बेटा अलग रहते हैं। बताया जा रहा है कि बीते हफ्ते मंगलवार को भी पिता जब शराब के नशे में उसे अनाप-शनाप कहने लगा तो आरोपी गुस्से में आ गया और एक लोहे की छड़ से उसने अपने पिता की हत्या कर दी।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हत्या के बाद आरोपी ने पिता के शव को 32 टुकड़ों में काट दिया। इसके बाद उसने शव के टुकड़ों को बागलकोट जिले के एक शहर मुधोल के बाहरी इलाके में मंटूर बाईपास के पास स्थित अपने खेत के एक खुले बोरवेल में डाल दिया।