अपराधउत्तर प्रदेश
स्कूल जा रहे दलित बच्चों को गाड़ी से खींचकर दबंगों ने बेरहमी से पीटा
उत्तर प्रदेश। आगरा में स्कूल जा रहे दलित बच्चों को गाड़ी से खींचकर दबंगों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जाति सूचक शब्द भी कहे। पिटाई करने के बाद आरोपी दबंग भाग निकले। आरोप है कि पुलिस अधिकारियों को जानकारी देने के लिए पीड़ित परिवार ने फोन किया, लेकिन फोन नहीं रिसीव हुए। घटना फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के उंदेरा गांव की है। गांव के एक ही परिवार के छह बच्चे फतेहपुर सीकरी स्थित स्कूल में पढ़ने वैन से जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में ही गांव के रघुवीर, भुल्लू, सिंधी ने मिलकर बच्चों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।