दादरी पुलिस ने मारपीट के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना दादरी पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों जाकिर पुत्र हाजी उमरूददीन निवासी बडा बाजार थाना दादरी गौतमबुद्धनगर सोहेल पुत्र सादिक अली निवासी बडा बाजार थाना दादरी गौतमबुद्धनगर, माहिर पुत्र जाकिर अली निवासी बडा बाजार थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को आरवी नार्थलैण्ड अण्डरपास जीटी रोड से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त अभियुक्तगण थाना दादरी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या190/2023 धारा 147,148,149,308,504, 506 भादवि के तहत वांछित चल रहे थे। गौरतलब है कि 18 अप्रैल 2023 को वादी द्वारा अभियुक्त माहिर, जाकिर अली,नासिर,आरिफ, सोहेल निवासीगण चौधरी स्वीटस कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के विरुद्ध स्वयं व स्वयं के भाई तथा अन्य तीन साथियों के साथ उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा मार-पीट कर गंभीर चोट पहुँचायी गई थी जिससे मजरूब विशेष का चोट लगने के कारण बेहोश हो गया था व अन्य लोगो के आ जाने पर अभियुक्तगण गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए थे। जिसके सम्बन्ध में वादी थाना दादरी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।