Pakistan के सिंध प्रांत में डकैतों ने पुलिस कैंप पर किया हमला, पांच की मौत
पेशावरः पाकिस्तान में सिंध प्रांत के घटकी शहर में डकैतों द्वारा किए गए हमले में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक घटना उत्तरी सिंध के घोटकी शहर में हुई है। हमले में मारे गए पांच पुलिस अधिकारियों में एक पुलिस उपाधीक्षक और दो थाना प्रभारी शामिल हैं। पुलिस उप माहनिरीक्षक जावेद जिस्कानी ने बताया कि बंधकों को छुड़ाने के लिए कचा इलाके में पुलिस ने कैंप लगाया था, जिसपर डकैतों ने हमला कर दिया।
पुलिस उप माहनिरीक्षक के हवाले से जियो न्यूज ने बताया कि कैंप में मौजूद पुलिस कर्मियों पर 150 से अधिक डकैतों ने एक साथ हमला कर दिया, जिसमें पांच अधिकारी की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अन्य पुलिस बल को भेजा गया है। पुलिस ने न्यूज चैनल को बताया कि मारे गए अधिकारियों की शव अभी भी शिविर पर हलमा करने वाले लुटेरों के कब्जे में ही है।द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने डकैतों के द्वारा पुलिस पर किए गए इस हमले की निंदा की है।