खेलमनोरंजन

CSK ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने की शादी, Utkarsha Pawar के साथ लिए सात फेरे

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2023 सीजन में चैम्पियन बनाने वाले स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ शादी के बंधन में बंध गए हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने यह पांचवीं बार खिताब जीता था. इस जीत में ऋतुराज की अहम भूमिका रही थी.

ऋतुराज ने महिला क्रिकेटर से शादी रचाई है. दुल्हनियां का नाम उत्कर्षा पवार है. दोनों आईपीएल फाइनल में भी साथ दिखे थे. उत्कर्षा ने आईपीएल खिताब जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी से पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था. इसके फोटो और वीडियो वायरल हुए थे. ऋतुराज और उत्कर्षा की शादी महाबलेश्वर में हुई है.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1665051419194556416?s=20

ऋतुराज ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर किए

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ को इसी हफ्ते होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, मगर उन्होंने शादी के लिए ब्रेक ले लिया था. ऋतुराज टीम इंडिया की रिजर्व लिस्ट में थे. ऋतुराज ने खुद इंस्टाग्राम पर कई सारे फोटोज शेयर कर शादी की जानकारी दी है.

महाराष्ट्र की तरफ से क्रिकेट खेल चुकी हैं उत्कर्षा

बता दें कि उत्कर्षा महाराष्ट्र की तरफ से क्रिकेट खेलती है. 24 साल की उत्कर्षा दाएं हाथ की मीडियम पेसर हैं. वो 2021 में लिस्ट ए क्रिकेट खेल चुकी हैं. इसके बाद से टीम में मौका नहीं मिला है. पुणे की रहने वाली उत्कर्षा ने इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन एंड फिटनेस साइंसेज की पढ़ाई भी कर रही है. वो इस समय काफी ट्रेंड में हैं.

उत्कर्षा-ऋतुराज ने साथ में IPL ट्रॉफी उठाई थी

आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को शिकस्त दी थी. तब खिताब जीतने के बाद उत्कर्षा और ऋतुराज ने साथ में IPL ट्रॉफी उठाई थी. तभी से दोनों की फोटो काफी वायरल हो रही और दोनों ट्रेंड में भी रहे हैं. एक वीडियो भी खूब वायरल हुई, जिसमें उत्कर्षा धोनी पैर छूती दिख रही हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights