बिहार। खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के मैघौना पंचायत स्थित कोकराहा गांव में बुधवार देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान कोकराहा गांव निवासी गुजो यादव के 27 वर्षीय पुत्र मिथिलेश यादव के रूप में हुई है।
अलौली थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार, बुधवार देर रात मिथिलेश मेला देखने के लिए घर से निकला था, लेकिन रास्ते में ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली उसके दाएं जांघ में लगी थी।
मृतक के चचेरे भाई जसवीर कुमार ने बताया कि बुधवार रात जब मिथिलेश बाइक से मेला देखने निकला, तभी घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उसके चिल्लाने की आवाज सुनी गई। परिजनों ने जब तक घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश की, तब तक तीन बाइक सवार अपराधी फरार हो चुके थे।
परिजनों के अनुसार, घायल अवस्था में मिथिलेश ने बताया कि तीन बाइकों पर सवार करीब छह अपराधी उसे लूटने की कोशिश कर रहे थे। जब उसने विरोध किया, तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी।