मुरादाबाद : सिपाही ने फंदे से लटककर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पत्रिका संवाददाता मझोला थाना इलाक़े में शुक्रवार को एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्मा हत्या कर ली बागपत का रहने वाला सिपाही शिवम तोमर पुलिस लाइन में सलामी गारद में तैनात था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम से जांच पड़ताल करने के बाद सिपाही के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यूपी के बागपत जनपद के बड़ौत थाना क्षेत्र के गांव बिजरौल का रहने वाला शिवम तोमर उत्तर प्रदेश का 2020 बैच का सिपाही था। शिवम की तैनाती पुलिस लाइन मुरादाबाद में स्पेशल गार्द में चल रही थी। उसकी पत्नी पीटीएस मुरादाबाद में दरोगा की ट्रेनिग कर रहीं हैं। सिपाही शिवम मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार सेक्टर चार ए के मकान नंबर 260 में ग्राउंड फ्लोर पर किराए पर रहता थां।
शुक्रवार की सुबह शिवम की पत्नी ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिल सका। इसके बाद उसने शिवम के दोस्त को फ़ोन किया। जिसके बाद दोस्त ने जब शिवम के कमरे में झांक कर देखा तो उसका शव गमछे के सहारे पंखे से लटका थां। घटना की जानकारी लगते मझोला थाना पुलिव और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर भी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराई।
पीटीएस में ट्रेनिंग ले रही मृतक सिपाही शिवम की पत्नी को लेकर वार्डन भी घटना स्थल पर पहुंच गईं। पति का शव देख पत्नी बेसुध हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आते ही पोस्टमार्टम कराके शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। जांच की जा रहीं हैं।