उन्नाव में मृतक बेटी के घर पहुंचे Congress नेता पीएल पुनिया, मां से प्रियंका गांधी ने फोन पर बात कर दिया ये भरोसा
उन्नाव। दलित लड़की की हत्या के मामले में सियासी हलचल तेज हो गई है. शनिवार को कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष पीएल पुनिया दिवंगत लड़की के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लड़की की मां से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा से बात की. उन्होंने मां को सांत्वना दी और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
बता दें कि शनिवार को पीएल पुनिया शहर के एक मोहल्ले में मृत बच्ची के परिजनों से मिलने उसके घर पहुंचे. उन्होंने बच्ची की मां को हर संभव मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने प्रियंका वाड्रा से लड़की की मां से उसके मोबाइल फोन पर बात करवा दी. इसमें प्रियंका ने मां को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय देते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. पीएल पुनिया ने कहा कि पुलिस ने घटना में घोर लापरवाही की है. वह और उनकी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।
दिवंगत बच्ची की मां ने प्रियंका को बताया कि उन्होंने डीएम, एसपी, एसडीएम, सीओ और यहां तक कि विधायक से भी बेटी की तलाश की गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. इसके बाद उन्हें आत्मदाह का फैसला लेना पड़ा। इस पर प्रियंका वाड्रा ने उन्हें जल्द ही उन्नाव आकर उनसे मिलने और न्याय के लिए लड़ने का आश्वासन दिया. मां के मुताबिक प्रियंका वाड्रा ने उनसे कहा है कि जरूरत पड़ी तो शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा.