पुलिस ऑफिस के कूड़ेदान में मिले गोपनीय दस्तावेज, कई लिफाफों को खोला तक नहीं गया; दो पुलिसकर्मी निलंबित
कानपुर। पुलिस कार्यालय में शिकायती दस्तावेजों के रखरखाव में लापरवाही के मामले में उप निरीक्षक सुरेश सिंह राजावत और महिला आरक्षी नीतू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की विभागीय जांच अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं आंकिक विजेन्द्र द्विवेदी को सौंपी गई है।
बता दें कि पुलिस कमिश्नर कार्यालय परिसर में स्थित कूड़े के ढेर में सोमवार को महिला अपराध से जुड़ी कुछ फाइलें पायी गई। मामले को
पुलिस आयुक्त ने बताया कि सोमवार को कमिश्नरेट कार्यालय परिसर में स्थित कूड़े के ढेर में महिला अपराध से जुड़ी हुई कई फाइलें मिलने की जानकारी हुई तो मैं खुद मौके पर पहुंचा और देखा तो महिला अपराध से जुड़े एक दर्जन से अधिक बंद लिफाफे कूड़े में पड़े हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है।
पुलिस कार्यालय में शिकायती दस्तावेजों के रखरखाव की जिम्मेदार उपनिरीक्षक सुरेश सिंह राजावत और महिला आरक्षी नीतू को प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया गया। विभागीय जांच का निर्देश दिया गया है।