उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

माफिया अतीक के गढ़ में सीएम योगी की दहाड़, बोले- जो जैसा करता है, वो वैसा भरता है

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन है. अंतिम दिन चुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे. अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या के बाद मुख्यमंत्री पहली बार प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद का नाम लिए बिना ही माफियाओं को अपना संदेश दिया.

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “प्रयागराज तो पापाचार का शिकार बना दिया था, यह प्रकृति सबका हिसाब बराबर करके रख देती है. लेकिन प्रयागराज न्याय की धरती है. जो जैसा करता है वैसा ही भरता है. पीएम की नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठता बढ़ी है. लोकतंत्र में राजा हो या रंक सभी को वोट का समान अधिकार है. आज भारत का सम्मान होता है, दुनिया में भारत के प्रति नजरिया बदल चुका है.”

युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज हमारे नगर सेफ सिटी हो रहे हैं. आज युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं है क्योंकि उन्हें तमंचे का दुष्परिणाम पता है. आज उनके हाथ में टैबलेट है और यह टैबलेट उसके टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा.” उन्होंने कहा, “बीजेपी का मतलब सबका साथ, विकास और विश्वास है. हमारी सरकार में 4 करोड़ गरीबों को एक एक आवास मिल रहा है. लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं. हमने किसी के साथ मत और मतभेद के आधार पर नहीं बांटा है.”

उन्होंने कहा, “हम माफिया की अवैध संपत्ति जब्त कर गरीबों को आवास देंगे. तुष्टिकरण को प्रोत्साहन करने वाले भेदभाव करते थे. आज यूपी परिवारवाद और जातिवाद की मानसिकता से ऊपर उठ चुका है. 2017 से पहले का यूपी में त्योहार भय और आतंक से मनाएं जाते थे, लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. सभी जानते हैं कि तमंचे की कीमत क्या होती है. कुछ लोगों ने प्रयागराज के साथ अन्याय किया था.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights