उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब से कुछ देर में सामने आ जाएंगे। शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना अब खत्म होने वाली है। बागेश्वर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पार्वती दास और कांग्रेस के बसंत कुमार के बीच मुख्य मुकाबला है। अब तक की मतगणना के अनुसार भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास की जीत लगभग तय हो गई है। 14 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा उम्मीदवार करीब ढाई हजार वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं और शुरुआत से ही मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुए उपचुनाव में यहां करीब 55.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे भाजपा विधायक चंदन राम दास के इस वर्ष अप्रैल में बीमारी के कारण निधन हो जाने के कारण इस रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया गया था। राम दास 2007 में इस सीट से जीतकर पहली बार विधायक बने थे और उसके बाद से लगातार चार चुनावों में जीत का सेहरा उनके सिर ही बंधा। दिवंगत विधायक के प्रति सहानुभूति को अपने पक्ष में भुनाने के लिए भाजपा ने उनकी विधवा पार्वती दास को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने उनके मुकाबले में बसंत कुमार को टिकट दिया है। बसंत कुमार ने 2022 में पिछला विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ा था और उपचुनाव से ऐन पहले ‘आप’ का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है।