देहरादून। चार जुलाई को 5 वर्षीय बालक अधीर कुमार पुत्र श्री जितेंद्र कुमार मिल कॉलोनी शिवपुरी प्रेम नगर से दोपहर करीब 12:00 बजे से गुम होने की सूचना थाना प्रेम नगर पर प्राप्त हुई जिस पर तत्काल टीम गठित कर उक्त बालक की तलाश आस पास के क्षेत्रों में की गई तो दशहरा ग्राउंड में निर्माण कार्य हेतु किये गए पानी से भरे हुए गड्डे में तलाश करने पर एक बच्चे का शव बरामद हुआ जिसे तत्काल गड्ढे से निकाल कर सरकारी अस्पताल प्रेम नगर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त बच्चे को मृत घोषित किया गया उक्त बच्चे की पहचान अधीर कुमार पुत्र श्री जितेंद्र कुमार मिल कॉलोनी शिवपुरी प्रेम नगर के रूप में हुई। बच्चे के शव को मोर्चरी सरकारी अस्पताल प्रेम नगर दाखिल किया गया है। एसएसपी के निर्देश पर निर्माण कार्य करने वाले और लापरवाही से गड्ढा खुला छोड़ने वाले ठेकेदार पर मुकदमा हुआ है।
Check Also
Close
-
साइबर हमले में पूरा आईटी सिस्टम हुआ ठप, 90 वेबसाइट रहीं बंदOctober 4, 2024