बॉलीवुडमनोरंजन

Chandramukhi 2 Box Office Day 7: ‘चंद्रमुखी 2’ में चला कंगना रनोट का जादू, एक हफ्ते में किया करोड़ों का बिजनेस

कंगना रनौत और राघव लॉरेंस की लेटेस्ट फैमिली कॉमेडी-हॉरर ड्रामा ‘चंद्रमुखी 2’ सिनमाघरों में 28 सितंबर को रिलीज़ हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था और इसकी ओपनिंग भी ठीक ठाक रही थी. इसके बाद से ‘चंद्रमुखी 2’ टिकट खिड़की पर औसत कारोबार कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘चंद्रमुखी 2’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार को कितने नोट छापे हैं?

‘चंद्रमुखी 2’ ने 7वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

‘चंद्रमुखी 2’ सुपरस्टार रजनीकांत और ज्योतिया की सुपरहिट फिल्म चंद्रमुखी की सीक्वल है. दोनों ही फिल्मों का निर्देशन पी वासु  ने किया है. ‘चंद्रमुखी 2’  को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर फैंस और सिनेमा लवर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सीक्वल में कुछ प्रमुख पात्रों को छोड़कर पूरी तरह से नए कलाकार शामिल किए गए थे.

‘चंद्रमुखी 2’ की कमाई की बात करें तो इसने 8.25 करोड़ रुपयों से ओपनिंग की थी. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 4.35 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन फिल्म का कलेक्श 5.05 करोड़ रुपये रहा. वहीं चौथे दिन ‘चंद्रमुखी 2’ की कमाई 6.8 करोड़ रुपये रही जबकि पांचवें दिन फिल्म का कलेक्शन 4.55 करोड़ रुपये था. रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार को ‘चंद्रमुखी 2’ ने 2.05 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंद्रमुखी 2’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार को 1.90 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसके बाद ‘चंद्रमुखी 2’ की सात दिनों की कुल कमाई अब 32.95 करोड़ रुपये हो गई है.

चंद्रमुखी 2’ को फुकरे 3 से मिली है मात

‘चंद्रमुखी 2’ को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर से क्लैश करना पड़ा है. तीनों फिल्में 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इनमें फुकरे 3 ने बाजी मार ली और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. ऐसे में कंगना की फिल्म की कमाई भी प्रभावित हुई है.

चंद्रमुखी 2 कास्ट

फिल्म में राघव लॉरेंस, कंगना रनौत, राधिका सारथकुमार, वडिवेलु, सृष्टि डांगे, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, राव रमेश, विग्नेश, रवि मारिया, सुरेश मेनन, टीएम कार्तिक और सुभिक्षा कृष्णन सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.  ‘चंद्रमुखी 2’ 2005 की सबसे सफल फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है, जिसे पी वासु ने लिखा और निर्देशित किया है. सुबास्करन अल्लिराजा ने लाइका प्रोडक्शंस बैनर के तहत फिल्म का प्रबंधन किया. एमएम कीरावनी ने फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और संगीत तैयार किया. वहीं एंथोनी और आरडी राजशेखर ने फिल्म की एडिटिंग और सिनेमैटोग्राफी का ख्याल रखा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights