अपराधउत्तर प्रदेश

शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण, मामला दर्ज

हरदोई। वाराणसी के लंका थाने में तैनात दारोगा ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि गर्भवती हो जाने पर गर्भपात की दवा खिला दी। युवती सोशल मीडिया के जरिए दरोगा के संपर्क में आई थी। अब एसपी के आदेश पर शहर कोतवाली में दरोगा के खिलाफ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती (28) ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उसका संपर्क वाराणसी जनपद के लंका थाने में तैनात उपनिरीक्षक आशीष कुमार यादव से हुआ था। महिला के मुताबिक आशीष ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।

कई बार अलग-अलग होटलों और परिचितों के कमरे में बुलाकर शोषण किया। छह अक्तूबर को आशीष यादव की सगाई दूसरी युवती से हो गई। इसकी जानकारी पीड़िता को हुई तो, उसने आरोपी से बात की। इस पर आरोपी उससे मिलने के लिए हरदोई आया और एक होटल में दोनों के बीच बातचीत हुई। आरोप है कि होटल में भी उसने पीड़िता का शारीरिक शोषण किया। यह भी आरोप है कि गर्भवती हो जाने की आशंका में उसे गर्भपात की दवा खिला दी। उसने वाराणसी बुलाकर मंदिर में शादी की बात कही, लेकिन वहां भी एक लॉज में उससे संबंध बनाए।

युवती का कहना है कि उपनिरीक्षक उसे और उसके परिजनों को धमकी दे रहा है। उसका मोबाइल छीनकर आरोपी ने फोटो और व्हाट्सएप चैट डिलीट कर दी। स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाए और शिकायत न करने का वीडियो भी जबरन बनवाया लिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने शहर कोतवाली में दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जाएगी।
नए कानून में दुष्कर्म को नए सिरे से परिभाषित किया गया है। दुष्कर्म तभी माना जाएगा जब जबरन संबंध बनाया जाए। यहां ऐसा नहीं है, बल्कि पीड़िता को युवक के बारे में पहले से पता था, वह झांसे में आकर खुद संबंध बनाने के लिए कहीं न कहीं तैयार थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights