बाइक मांगने को लेकर हुए विवाद में की युवक की हत्या, मामला दर्ज
यूपी। श्रावस्ती में रविवार को दो पक्षों में बाइक मांगने को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ी कि मारपीट में तब्दील हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक ननके को पीट-पीटकर मार डाला। घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। घटना भिनगा कोतवाली क्षेत्र के केरवनिया जानकी नगर गांव की है। गांव निवासी सुनील (26) की बाइक गांव के ही जिलेदार का छोटा भाई मांग कर ले गया था। वापस देने के दौरान बाइक गिर गई थी। इसी बात को लेकर जिलेदार का सुनील के चाचा ननके उर्फ रामस्वरूप (49) से शाम करीब सात बजे कहासुनी हो गई। जिलेदार का आरोप था कि यदि बाइक स गिर कर उसका भाई घायल हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता।
इसी बात को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए। तभी जिलेदार ने बांस की बल्ली से ननके के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर गए। चाचा को बचाने पहुंचे सुनील को जानमाल की धमकी देते हुए जिलेदार ने मारा पीटा। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। दोनों घायलों को एंबुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया। जहां इलाज के दौरान ननके की मौत हो गई।
मामले में मृतक की पत्नी केवली ने जिलेदार पर अपने पति की हत्या करने व भतीजे को जानमाल की धमकी देने व गाली देने का आरोप लगाते हुए भिनगा कोतवाली में तहरीर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बारे में एएसपी प्रवीण कुमार यादव का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी घर छोड़ कर फरार है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।