शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर की युवक की हत्या, मामला दर्ज

दिल्ली। महेंद्र पार्क इलाके में शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने पर एक नशेड़ी ने युवक पर ईंट से हमला कर उसे अधमरा कर दिया। लहूलुहान युवक ने किसी तरह से वहां से भागकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। पीड़ित की पहचान लोकेश चावला के रूप में हुई है।
वह परिवार के साथ पीतमपुरा इलाके में रहता है और साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाता है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि शनिवार रात वह जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाले अपने दोस्त विशाल चावला से मिलने आया था। देर रात वह अपने घर जा रहा था। ए ब्लॉक जहांगीरपुरी के पास इलाके में रहने वाला बोबी मिला। उसने उसे रोककर शराब के लिए मांगे। मना करने पर गाली गलौज करने लगा।
विरोध करने पर उसने पास पड़ी ईंट उठाकर उसके सिर पर हमला कर दिया। उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते पीसीआर कर्मी मौके पर पहुंचे और उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। वह घटना के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।