हरियाणा। कुरुक्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पीछे देर रात कैंटर चालक पर वजनदार चीज से कई बार हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है। दयाल नगर अंडरपास के निकट से शव बरामद हुआ। कपड़े व बाजू पर बने टैटू से मृतक की शिनाख्त सतीश कुमार (40) निवासी माया कॉलोनी के रूप में हुई। थाना शाहाबाद में दर्ज शिकायत में धर्मबीर निवासी माया कॉलोनी (गुमटी) ने बताया कि उसका छोटा भाई सतीश कुमार 20 नवंबर को अपनी कंपनी से गाड़ी लेकर रुद्रपुर उत्तराखंड गया था।
शुक्रवार को सतीश गाड़ी लेकर लौट आया था। घर आने के कुछ समय बाद वह घर से बाहर गया था, मगर पूरी रात घर नहीं लौटा था। वह शनिवार दोपहर करीब 12 बजे गाड़ी से अपने घर की ओर जा रहा था तो रास्ते में शाहाबाद रेलवे स्टेशन के पिछली साइड में काफी भीड़ खड़ी और पुलिस भी मौजूद थी। उसने गाड़ी से उतरकर देखा तो सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा था। करीब से देखने पर यह शव उसके भाई सतीश कुमार का था, जिसके सिर व मुंह पर चोट लगी हुई थी। बीती रात किसी ने रंजिश या लड़ाई-झगड़े में उसके भाई सतीश की हत्या कर दी।