अपराधउत्तर प्रदेश
करवा चौथ के दिन पति ने पत्नी को बेरहमी से पिटा, मुकदमा दर्ज
आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव सवाल दास का पुरा में एक विवाहिता महिला ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा मगर शराब के नशे में पति और उसके ससुरालियों ने विवाहिता के साथ जमकर मारपीट की जिससे वह घायल हो गई। शिकायत करने पहुंचे विवाहिता के भाइयों के साथ भी मारपीट की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल कराया है। वहीं महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुंती देवी पत्नी विजेंद्र निवासी गांव सावल दास का पुरा थाना पिनाहट ने रविवार की देर शाम को पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र दिया। पीड़िता ने बताया कि उसने पति के लिए निर्जला रहकर करवा चौथ का व्रत रखा था। वो पति के आने का इंतजार कर रही थी। शाम को पति शराब के नशे में आया और अभद्रता करना शुरू कर दी। इतना ही नहीं जब उसने विरोध किया, तो पति ने उसे बेरहमी के साथ पीटा। पति को ये रहम भी न आया कि पत्नी ने उसी की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा है। पति द्वारा पीटे जाने से वो गंभीर घायल हो गई।