दहेज में बुलट बाइक नही देने पर पत्नी को पीटकर घर से निकाला, आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अलीगढ़। दहेज में बुलट बाइक और दो लाख रुपये नहीं देने पर थाना रोरावर क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी को पीटकर घर से निकाल दिया। महिला ने तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना रोरावर क्षेत्र के नींवरी मोड़ गोंडा रोड निवासी शहनाज का कहना है कि उसका निकाह 18 अगस्त 2024 को वाहिद निवासी शहंशाहबाद, लाइनपार जमालपुर थाना क्वार्सी से हुआ था। ससुराल वाले दहजे से संतुष्ट नहीं थे।
आरोप है कि 28 अक्तूबर 2024 को पति वाहिद, सास शकीना, जेठ शाहिद, जिठानी शबनम, ननद यासमीन व गुड़िया, ममिया ससुर गम्मू व बिलकिस ने लात, घूंसे व थप्पड़ों से मारा-पीटा। शाैहर ने जान से मारने की धमकी दी। बाद में जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया। आरोप है कि वाहिद ने अपनी पहली पत्नी को भी तलाक दिया था। पुलिस के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।