दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया कि खाता खेड़ी सहारनपुर निवासी समद पुत्र शमशाद उसकी बेटी का स्कूल जाते हुए पीछा करता रहता था।
कुछ दिन पूर्व जब रात में लड़की शौच के लिए गई तो उससे जबरदस्ती डरा धमका कर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि अश्लील वीडियो, फोटो वायरल कर बेटी को बदनाम करने की धमकी देने का भय दिखाकर अभियुक्त उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका है। शहर कोतवाल राजेश साह ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर अभियुक्त के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
रिपोर्ट- रीटा सूरी