शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, आरोपी युवक और परिजन के खिलाफ केस दर्ज

आगरा। थाना सैंया क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को गाजियाबाद के युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी युवक और परिजन के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव में रिश्तेदारी में रह रही युवती ने बताया कि बिचौलिए के माध्यम से गाजियाबाद निवासी युवक से शादी की बात तय हुई। 13 मार्च 2024 को युवती की सगाई गौरव से परिजनों की मौजूदगी में हुई थी। युवती ने बताया कि सगाई से पहले गौरव पीड़िता को हरिद्वार, मंसूरी, मेरठ घुमाने ले गया। इस दौरान गौरव ने नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक संबंध बनाए।
इस दौरान दूसरी युवती के साथ गौरव के रहने का पता चला। शिकायत पर गौरव के माता पिता ने तलाक दिलवाने की बात कही। छह माह बाद फिर से शिकायत पर जान की धमकी दी। भाई और बिचौलिए के साथ बात करने के लिए गौरव के घर पहुंची पीड़िता की आरोपी और परिजन ने पिटाई कर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर के दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।