अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी पर लखनऊ में मुकदमा दर्ज, जानें-क्या है पूरा मामला
मौलाना कल्बे जव्वाद की तहरीर पर चौक कोतवाली में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने 16 नवंबर को चौक कोतवाली में वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी थी। इसमें कहा था कि वसीम रिजवी ने मोहम्मद साहब पर पुस्तक लिखकर उनका अपमान करने की कोशिश की है। ‘मोहम्मद’ नामक इस पुस्तक में वसीम रिजवी ने ऐसी बातें लिखी हैं जो अभद्र और ऐतिहासिक तथ्यों के खिलाफ हैं।
वसीम ने मुसलमानों की भावना भड़काकर देश में अशांति फैलाने की कोशिश की है। इस हरकत से दुनियाभर का मुस्लिम समुदाय आहत हुआ है। एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि मामले में वसीम रिजवी निवासी कश्मीरी मोहल्ला, थाना सआदतगंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छानबीन कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।