पिस्टल से चली गोली से बीएससी का छात्र घायल, आरोपी गिरफ्तार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तराखंड

पिस्टल से चली गोली से बीएससी का छात्र घायल, आरोपी गिरफ्तार

प्रेमनगर। क्षेत्रांतर्गत कोलूपानी, कोटरा संतूर रोड स्थित एक निजी पेईंग गेस्ट (पी0जी) में रह रहे एवं एक निजी शिक्षण संस्थान के बी0एस0सी0 एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष के छात्र शशि शेखर पुत्र नंदकिशोर यादव, निवासी ग्राम छतर लोधमा, जिला रामगढ़, झारखंड, (आयु 21 वर्ष) को संदिग्ध परिस्थिति में सिर में गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुचां। थाना प्रेमनगर पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 69/2025 धारा 109 बी0एन0एस0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण कराया गया। प्रारंभिक जांच में घटना के समय घायल छात्र के साथ उसके कमरे में उसके एक अन्य मित्र शशि रंजन पुत्र प्रमोद कुमार यादव जो कि उसी निजी इंस्टिट्यूट में ही बी0ए0सी0 एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र है का मौजूद होना प्रकाश में आया।

पूछताछ में शशि रंजन द्वारा बताया गया कि घटना के दिन वो दोनो शशि शेखर के कमरे में बैठे थे। शशि शेखर बैड़ के सिरहाने से एक पिस्तौल जो पिछले काफी समय से उसके पास था को निकालकर उसे दिखाने लगा। इसी बीच पिस्टल से छेडखानी के दौरान शशि रजंन के हाथ से गलती से पिस्टल का ट्रिगर दब गया और अचानक चली गोली सीधे शशि शेखर के सर में बाई तरफ लगी। शशी शेखर के सिर से खून की तेज धार निकलने लगी और वह वहीं बिस्तर पर तडपने लग गया। जिससे शशि रजंन घबरा गया और हडबडाट में उसने पिस्टल, उसका मैगजीन तथा खोखा को उठाया और जहां से शशि शेखर ने पिस्तौल निकाली थी वहीं वापस डाल दिया और वहां से बाहर आ गया। जिसके पश्चात अन्य दोस्तो की मदद से शशि शेखर को लेकर अस्पताल लाया गया।

घटना में अभियुक्त शशि रंजन की संलिप्तता प्रकाश में आने एवं अभियुक्त का घटना हेतु आशय ना पाये जाने पर अभियोग में धारा 109 बी0एन0एस0 को धारा 110 बी0एन0एस0 में तरमीम कर अभियुक्त शशि रंजन को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button