सीतापुर में संपत्ति के लिए भाई ने बहन को मार डाला, मृतक की एक दिन पहले तय हुई थी शादी
सीतापुर: संपत्ति के लालच में एक भाई ने अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया। खैराबाद के सराय युसूफ से यह घटना सामने आई। यहां धारदार हथियार से बहन की हत्या करने के बाद आरोपी वहां से भाग निकाला। बहन पिता के साथ गांव के बाहर बने बाग में रह रही थी। वारदात का पता उस दौरान चला जब थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने आरोपित भाई को हिरासत में ले लिया।
अलग झोपड़ी बनाकर रहते थे पिता और पुत्री
ग्रामीणों ने जानकारी दी कि युसूफ सराय के रहने वाले महेश यादव के एक बेटे सोनू और बेटी प्रीति है। बेटा सोनू पिता के नाम पर दर्ज छह बीघा जमीन को अपने नाम पर करवाना चाहता था। संपत्ति के लालच में ही उनसे पिता महेश व बहन प्रीति को घर से बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद पिता के साथ बहन गांव के बाहर बाग में बनी झोपड़ी में रहती थी। इस बीच सोनू को शक था कि कहीं पिता उस छह बीघा जमीन को अपनी बेटी के नाम पर न कर दें। इसी के चलते उसने गुरुवार की सुबह धारदार हथियार से बहन प्रीति की हत्या कर दी। वारदात को उस दौरान अंजाम दिया गया जब प्रीति घर पर सो रही थी।
एक दिन पहले ही तय हुई थी बहन की शादी
मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि पिता ने एक दिन पहले ही बेटी प्रीती की शादी तय की थी। वह चाहते थे कि कुछ जमीन को बेंचकर प्रीती की शादी कर दी जाए। इस बीच जैसे ही यह बात सोनू को पता चली तो उसने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के सामने आने के बाद ग्रामीण भी दंग रह गए हैं। उनका कहना है कि उन्हें सोनू पहले से ही शातिर लगता था लेकिन उन्हें कभी नहीं लगता था कि वह अपनी ही बहन की हत्या कर देगा।