देवर ने महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर की हत्या, रिपोर्ट दर्ज
उन्नाव। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के विजय खेड़ा गांव में घर पर अकेली बच्चों के साथ रह रही महिला की उसके ही देवर ने सोमवार रात गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घर से 50 मीटर दूर खेत ले जाकर गया। शव को पुआल से जलाने का प्रयास किया, जिससे शव झुलस गया। मृतका के दोनों बच्चों के देख लेने पर वह चीखे, तो पड़ोसियों ने आग बुझाई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपी की तलाश में पुलिस ने छापेमारी की, तो कोड़वाखेड़ा मोड़ के पास पुलिस और आरोपी में मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। इससे वह घायल हो गया। आसीवन थाना क्षेत्र के गांव विजयखेड़ा निवासी हरिशचंद्र पाल की पत्नी मीना (30) की सोमवार रात 2:30 बजे देवर रोहित ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
हत्या करने के बाद घर से 50 मीटर दूर अपने ही खेत में लगे पुआल से शव को जलाने का प्रयास किया। चारपाई पर मां को न देख उसमें खून लगा होने और खेत मे आग जलते देखा मृतका नौ साल के बेटे ने पड़ोसियों को बताया। आनन फानन पड़ोसियों ने पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक शव काफी झुलस चुका था। पड़ोस में ही रहने वाले मृतका के अन्य ससुरालीजन भी पहुंच गए।