बॉक्सिंग प्लेयर का सरेआम अपहरण, रेप की कोशिश… चीख सुनकर लोगों ने बचाई जान!
उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सरेआम किडनैपिंग (Kidnapping) के बाद चलती गाड़ी में नाबालिग बॉक्सिंग प्लेयर (Minor Boxing Player) के साथ सामूहिक बलात्कार की कोशिश (Attempt to Gang Rape) की गई। हालांकि, बॉक्सिंग प्लेयर की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने आरोपियों को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया है।
जिम जा रही थी नाबालिग बॉक्सिंग प्लेयर
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कानपुर के चकेरी पुलिस स्टेशन (Chakeri Police Station) इलाके का है। गुरुवार को जब नाबालिग बॉक्सिंग प्लेयर प्रैक्टिस करने जिम जा रही थी, तभी स्कॉर्पियो सवार चार युवक आए और उससे छेड़खानी शुरू कर दी। नाबालिग लड़की के पिता के अनुसार, उसकी 16 वर्षीय बेटी एक स्थानीय कॉलेज में इंटर की पढ़ाई कर रही है। पिता ने बताया कि वह जिम जाने के लिए घर से निकली थी।
नाबालिग बॉक्सिंग प्लेयर को जबरन स्कॉर्पियों में बैठाया
उन्होंने बताया कि इसी दौरान स्कॉर्पियो में सवार चार युवकों ने उसे जिम के पास रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपियो ने उसे जबरन कार में बिठाया और वहां से भागने का प्रयास किया। शोर मचाने पर लोगों ने किसी तरह गाड़ी को रोका और घटना की सूचना पुलिस को दी। आरोपियों की पहचान आकाश द्विवेदी, अमन द्विवेदी, अनुभव तिवारी और पीयूष दीक्षित के रूप में हुई है।
चकेरी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पीड़िता के पिता की शिकायत पर छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट व अपहरण समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।