बुलंदशहर के जंगल में एक ही पेड़ पर लटके मिले युवक और युवती के शव, पुलिस बोली-एक साल से था प्रेम प्रसंग
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकरी के निकट जंगल में पेड़ से लटका प्रेमी जोड़े का शव ग्रामीणों ने देखा। घटना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर शिनाख्त की। आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी जोड़े ने सुसाइड की है। हालांकि मामले में पुलिस में पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि दोनों के बीच पिछले करीब एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते शुक्रवार देर रात दोनों घर से भाग आए और आत्महत्या कर ली।
सीओ संग्राम सिंह ने बताया बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के सीकरी गांव के पास जंगल में युवती और युवक के शव पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची शव को उतार कर उनकी शिनाख्त कराई गई। मृतक युवक की शिनाख्त विवेक उर्फ गोलू पुत्र अजय सिंह व युवती शीतल पत्नी राजकुमार निवासी निजामपुर के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि दोनो के बीच लगभग एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किसी कारण बस दोनो अपने घर लापता होगए। फिर जंगल में जाकर पेड़ से लटक कर जान दे दी। विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।