अपराधग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरण
महिला के खाते से 18 हजार उड़ाए
नोएडा। साइबर ठग ने ओएलएक्स पर खरीदार बनकर महिला के खाते से 18 हजार रुपये निकाल लिए। रुपये कटने के मैसेज आने पर पीड़िता को ठगी की जानकारी हुई। उन्होंने साइबर सेल से शिकायत की है।
बरौला निवासी पूनम ने अपने घर का पुराना फ्रिज बेचने के लिए ओएलएक्स एप पर विज्ञापन दिया था। इसके बाद एक व्यक्ति ने फ्रिज का खरीदार बनकर उनसे संपर्क किया। दोनों की फोन पर बात हुई और फ्रिज का सौदा हो गया। इसके बाद आरोपी ने महिला को अपने झांसे में लेकर ऑनलाइन पेमेंट भेजने की बात कही। आरोपी युवक ने पीड़िता को एक क्यूआर कोड भेजा। महिला ने जब उस क्यूआर कोड को स्कैन किया तो उनके खाते से 18 हजार रुपये कट गए। रुपये कटने के मैसेज आने पर पीड़िता ने आरोपी युवक से संपर्क करना चाहा मगर उसका मोबाइल बंद था। जिसके बाद पीड़िता ने साइबर सेल से ठगी की शिकायत की है।