उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

आसमान में 1550 फीट की ऊंचाई पर सीएम योगी के हेलीकाप्‍टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग

वाराणसी: सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से पक्षी टकराने की घटना सामने आई। इसके बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी में सीएम योगी रविवार की सुबह तकरीबन सुबह 9.05 बजे सर्किट हाउस से पुलिस लाइन पहुंचे। यहां उनके हेलीकॉप्टर ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी। हालांकि उससे पक्षी के टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही हेलीकॉप्टर की लैंडिग करवाई गई। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई कि हेलीकॉप्टर से बर्ड हिट हो गया था जिसके बाद उसकी एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। अब राजकीय विमान आ रहा है। सीएम योगी बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे सीएम 
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जुलाई में प्रस्तावित दौरे को लेकर शनिवार की शाम सीएम योगी यहां पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हुए थे। इस बीच उन्होंने कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए। इसके बाद सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई। इस बीच वहां पर नगर निगम औऱ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहें। इसके बाद सीएम रविवार की सुबह लखनऊ के लिए रवाना हो रहे थे। इस बीच हेलीकॉप्टर से पक्षी के टकराने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

एयरपोर्ट तक सड़क मार्ग से जाने को लेकर करवाया गया रूट क्लियर
आपको बता दें कि सीएम योगी का हेलीकॉप्टर जब पुलिस लाइन ग्राउंड से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद वापस लैंड हुआ तो पुलिस और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। सीएम नीचे उतरे तो पता लगा कि पिसौर पुल के पास तकरीबन 1550 फीट की ऊंचाई पर आसमान में एक पक्षी हेलीकॉप्टर से टकरा गया था। जिसके बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इस बीच सीएम के एयरपोर्ट तक सड़क  मार्ग से जाने को लेकर आनन-फानन में फोर्स की ड्यूटी लगवाकर रूट को क्लियर करवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights