सेल्समैन के साथ मारपीट करते हुए बाइक सवार बदमाशों ने लूटे तीन पेटी शराब व 45 हजार रुपये
आजगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के केवटिया गांव में स्थित देशी शराब की दुकान में आज सुबह बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन के साथ मारपीट करते हुए तीन पेटी शराब व 45 हजार रुपये की चोरी कर ली। पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
आज सुबह बाइक सवार तीन से चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने न सिर्फ तीन पेटी शराब व 45 हजार रुपये लूटे बल्कि सेल्समैन के साथ मारपीट भी की। जांच में सामने आया है कि इन्हीं अभियुक्तों द्वारा बिलरियागंज में भी शराब के ठेके पर लूट की गई थी।
यह है पूरा मामला
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि रौनापार थाना क्षेत्र के केवटिया गांव में स्थित देशी शराब की दुकान है। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि कुछ बदमाश शराब की दुकान पर आए और तीन पेटी शराब व पेटी में रखे 45 हजार रुपये लूट लिए। वहां मौजूद सेल्समैन ने उनका विरोध किया तो उसे भी मारपीट कर फरार हो गए।