गोयल स्वीट्स पर बाइक सवार बदमाशों ने की गोलीबारी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सुबह-सुबह फायरिंग से कांपा नारायणगढ़
हरियाणा। अंबाला जिले के नारायणगढ़ में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। करीब सुबह 8 बजे गोयल स्वीट्स रेस्टोरेंट को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने लगभग आठ राउंड फायर किए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट संचालक को पहले से धमकी भरे कॉल मिल चुके थे, लेकिन इसके बावजूद बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर वारदात को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो से तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और गोलीबारी के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।