अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

बिहार की पुलिस ने लूटा था यूपी के व्‍यवसायी का सोना! छपरा में 60 लाख के गहने लूट के मामले में पटना में छापा

बिहार के छपरा में बीते 5 सितंबर को हुई यूपी के स्वर्ण व्यवसायी से लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पटना से बिहार पुलिस की बीएसएपी विंग के दो जवानों को गिरफ्तार किया गया है। लूट का सोना भी बरामद हुआ है। पुलिस जवानों ने ही वर्दी में कारोबारी से 60 लाख रुपये की कीमत के सोने के जेवरात और 5 लाख रुपये कैश लूटे थे। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सारण पुलिस रविवार को इस मामले का खुलासा कर सकती है।

5 सितंबर को छपरा के भगवान बाजार थाना इलाके में जेल गेट से महज 500 गज की दूरी पर यूपी के बरेली निवासी स्वर्ण व्यवसायी से 60 लाख के जेवरात और पांच लाख नगद रुपये की लूट हुई थी। छपरा की स्पेशल पुलिस टीम ने शनिवार को पटना में दबिश दी। पटना पुलिस की मदद से रुपसपुर थाना इलाके के महुआबाग से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान शशि भूषण सिंह को पकड़ा गया। फिर उसकी निशानदेही पर एक और सिपाही पंकज को भी गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों की मानें तो इस सिलसिले में आरा में भी छापेमारी की गई है। पुलिस को काफी मात्रा में सोना भी मिला है। सादे लिबास में आई छपरा पुलिस की टीम ने जब सिपाही शशिभूषण को उठाया तो उसके अपहरण की अफवाह उड़ गई। सिपाही की पत्नी अपहरण का केस दर्ज करवाने रुपसपुर थाने तक पहुंच गई लेकिन देर रात मामला कुछ और ही निकला।

आरोपी शशिभूषण बीएसएपी-5 में तैनात है। उसकी पत्नी ने बताया कि सुबह के वक्त वह ड्यूटी के लिए निकला था लेकिन जब उसे कॉल किया गया तो उसका मोबाइल नंबर बंद आने लगा। बाद में परिजन को पता चला कि महुआबाग इलाके से एक बड़ी चार पहिया गाड़ी पर सवार लोग उसे अपने साथ ले गए हैं। इस गिरफ्तारी की पुष्टि न तो पटना और न ही सारण पुलिस ने की है।

बड़े गैंग का हो सकता है खुलासा

इस मामले में पुलिस बड़े गैंग का खुलासा कर सकती है, जिसे सिपाही ही ऑपरेट कर रहे थे। पंकज के कनेक्शन दूसरे राज्यों में सक्रिय लुटेरों से भी है। इस मामले में सारण पुलिस ने दोनों सिपाहियों के अलावा कुछ और संदिग्धों को भी आरा जिले से उठाया है।

पुलिस की वर्दी में ही स्वर्ण व्यवसायी से की थी लूट

पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने अपने बयान में बताया था कि बोलेरो सवार अपराधियों ने उससे लूटपाट की थी। उनकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच थी। इसमें एक अपराधी पुलिस की वर्दी भी पहने था। जब व्यवसायी ने अपराधियों से पूछा कि मुझे कहां ले जा रहे हैं तो थाने जाने की बात कही। इसके बाद 900 ग्राम सोने के जेवरात और 139 ग्राम का सोना और पांच लाख नगद रुपये लूटे गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights