अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

सिद्धार्थनगर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बरातियों से भरी बोलेरो- सात की मौत

सिद्धार्थनगर जिले में शनिवार देर रात बांसी कोतवाली के गांव महुअवा लौट रही बरात की बोलेरो जोगिया थाना के कटया गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जाकर भिड़ गई। शनिवार रात करीब दो बजे हुए हादसे में शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव निवासी आठ लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बांसी कोतवाली के ग्राम महुअवा में गई बरात से लौट रहे थे।

बोलेरो के परखच्चे उड़ गए

मामला शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बांसी कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में बरात गई थी। बताया जा रहा है कि, देर रात लगभग एक से 1.30 बजे के बीच बराती कार्यक्रम संपन्न होने के बाद घर लौट रहे थे। अभी वह जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास पहुंचे ही थे कि पहले से सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस और ग्रामीण मदद में जुटे

तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इस दुर्घटना की सूचना जोगिया कोतवाली को दी। सूचना मिलने के तुरंत बादी ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों ने किसी तरीके से सभी को बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि चार अन्य की भी कुछ देर बाद मौत हो गई।

बोलेरो में कुल 11 लोग थे सवार

बताया जा रहा है कि, बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे। जिनमें दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर हुआ है, जबकि एक घायल के परिजन उसका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

मामले की जांच जारी : कोतवाल

इस संबंध में कोतवाल जोगिया दिनेश कुमार सरोज ने बताया की हादसे की जानकारी मिलने के बाद टीम के साथ मौके पर गए थे। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights