अखिलेश को बड़ा झटका, NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में आए राजभर, शिवपाल और रघुराज
आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव हार के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को फिर बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) सीएम योगी के आवास पर एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से मिले. इससे दौरान शिवपाल यादव भी सीएम आवास पर मौजूद थे. दरअसल द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के सम्मान में सीएम योगी ने डिनर पार्टी का आयोजन किया था. इस डिनर में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी पहुंचे थे. बता दें कि ओपी राजभर लगातार अखिलेश यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं आज डिनर पार्टी में शामिल होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सपा और सुभासपा का गठबंधन अब लंबा चलने वाला नहीं है.
हालांकि सपा मुखिया अखिलेश यादव भी ओपी राजभर से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. इससे पहले विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा जब लखनऊ दौरे पर आए थे तो सपा अध्यक्ष ने ओम प्रकाश राजभर को मिलने नहीं बुलाया था. वहीं आरएलडी नेता जयंत चौधरी यशवंत सिन्हा से मिलने पहुंचे थे.
अखिलेश को अब मेरी जरूरत नहीं: राजभर
इस बैठक के बाद राजभर ने बयान दिया था कि लगता है कि अखिलेश को अब उनकी जरूरत नहीं है. फिलहाल ओपी राजभर ने हालिया बयान से यह साफ है कि उनकी तरफ से गठबंधन तोड़ने की पहल नहीं की जाएगी. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि वह अखिलेश यादव की तरफ से तलाक देने का इंतजार करेंगे.
शिवपाल यादव से भी दूरी
वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव पहले से ही बगावत कर चुके हैं. हालांकि यूपी विधानसभा चुनाव उन्होंने अखिलेश यादव के साथ और सपा के टिकट पर ही लड़ा था. लेकिन चुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव से भी दूरी बना ली, जिसके बाद एक बार फिर चाचा-भतीजा के रास्ते अलग हो गए. वहीं अब राष्ट्रपति चुनाव में शिवपाल यादव बीजेपी खेमे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
सांसद-विधायकों के साथ बैठक
वहीं डिनर पार्टी से पहले लोक भवन में बीजेपी और सहयोगी दलों के सांसद-विधायकों के साथ राष्ट्रपति पद की एनडीए प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू ने बैठक की. इस दौरान मंच पर द्रोपदी मुर्मू के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे, स्मृति ईरानी, गजेंद्र सिंह शेखावत, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह नजर आए.