ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग ग्रेटर नोएडा एनपीसीएल ऑफिस में नॉलेज पार्क में हुई

आज दिनांक 9-11- 2022 को भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग ग्रेटर नोएडा एनपीसीएल ऑफिस में नॉलेज पार्क में हुई पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा किसानों की बिजली से संबंधित बहुत सारी समस्याएं है
बिजली रीडिंग के बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं किसानों के जो पुराने कनेक्शन है उनके नाम ट्रांसफर होने चाहिए नाम ट्रांसफर का कोई भी चार्ज ना लिया जाए जिन किसानों पर गलत तरीके से चोरी के मुकदमे लगे हैं तुरंत समाप्त होने चाहिए जो गांवो में ओवरलोड लगाकर ज्यादा बिल की वसूली के बिल बने हैं उन्हें नॉर्मल से लिया जाए
मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा जिन किसानों ने काफी दिनों से बिजली के बिल नहीं भरे हैं उस पर ब्याज एवं पेनल्टी को माफ किया जाए और जर्जर तार बदले जाएं नलकूपों पर मीटर नहीं लगाये जाए ग्रामीणों के कनेक्शन पर ज्यादा बिल होने पर कनेक्शन नहीं कटेंगे उन लोगों से किस्तों में बिल लिया जाए
जीएम एनपीसीएल सारनाथ गांगुली ने कहा आपकी समस्या जायज है हमारा उद्देश्य है हम पूरे गौतम बुद्ध नगर में अच्छी बिजली की सप्लाई दें और हर संभव सब लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सके जो समस्याएं आप सभी ने बताइ है हम उनको हर संभव पूरा करेंगे उसके लिए उन्होंने 7 दिन का समय मांगा प्रदेश प्रवक्ता राजीव मलिक ने कहा 7 दिन का समय हम आपको देते हैं 7 दिन बाद फिर एक मीटिंग होगी इसमें जितनी समस्याएं हमने बताया सभी का हमें समाधान चाहिए इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजे प्रधान महानगर अध्यक्ष परविंदर अवाना अमित डेढा सचिन अजीत तुगलपुर अजय पाल नंबरदार संदीप खटाना ब्रह्म सोनू कसाना एलपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights