ग्रेटर नोएडा
आई बिज़्नेस इन्स्टिटूट में बज़मे दिलावेज़ का आयोजन
ग्रेटर नॉएडा सीथत आई बिज़्नेस इन्स्टिटूट ने ३ सेप्टेम्बर २०२२ को लिटरेचर फ़ेस्ट बज़मे दिलावेज़ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम काफ़ी बड़े स्तर पर किया । इस शाम को राबता, इंशाद और प्रथा फ़ाउंडेशन के कलाकारो ने अपनी पर्फ़ॉर्मन्स से और शानदार बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन करके की गयी। आई बिज़्नेस इन्स्टिटूट के मैनेजिंग डिरेक्टर श्री संजीत रॉय ने सभी कलाकारों को समन्नीत किया और उनका स्वागत किया। इन्स्टिटूट के पी जी डी अम के विद्यार्थियों ने काफ़ी सुंदर नरत्य किया। इस कार्यक्रम के मुख्य इवेंट – प्रसिध कलाकारों के द्वारा मुशआएरा, अनहद बेंड की शानदार म्यूज़िकल पर्फ़ॉर्मन्स और सूफ़ी ब्रधर्ज़ द्वारा सूफ़ी नाइट रहे ।
आई बिज़्नेस इन्स्टिटूट हर वर्ष लिटरेचर फ़ेस्टिवल का आयोजन करते हैं, इसका लक्ष्य अपनी संस्कृति को प्रोत्साहियत करना है ।