पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है। पहला टेस्ट कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला जाना था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कार्यक्रम में बदलाव किया। खराब मौसम को देखते हुए पीसीबी ने मुल्तान की जगह कराची में ही दूसरा टेस्ट कराने का फैसला किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आपसी समझौते के बाद इस बात का निर्णय लिया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खराब मौसम और कोहरे के कारण हवाई यात्रा पहले ही बाधित है। आने वाले समय में मौसम के ज्यादा खराब होने की आशंका है। पीसीबी ने इसे ध्यान में रखते हुए मुल्तान से मेजबानी छीन ली है।
अब कराची में खेले जाएंगे सारे मैच
दूसरा टेस्ट कराची में होने का मतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम दौरे पर अपने सारे मैच इसी मैदान पर खेलेगी। दो टेस्ट मैचों के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज भी इसी मैदान पर होनी है। दूसरा टेस्ट दो जनवरी से खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज के मैच नौ, 11 और 13 जनवरी को खेले जाएंगे।
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम:
टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनेर, नील वैगनर, केन विलियम्सन और विल यंग।
न्यूजीलैंड की वनडे टीम:
केन विलियम्सन (कप्तान) फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।