बंद घर से आ रही थी बदबू… पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस, जमीन से निकला महिला का शव
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बंद पड़े मकान के अंदर से काफी बदबू आ रहा थी. गांव वालों ने इसकी खबर पुलिसवालों को दी. इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घर में घुसने के बाद जब जमीन की खुदाई की तो उसे एक महिला का गड़ा हुआ शव मिला. शव की हालत काफी खराब स्थिति में थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला के शव काफी पुराना है.
मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. बता दें कि ये पूरा मामला कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव उठ्ठा का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह लिव इन रिलेशन हो सकती है. गांव वालों ने जब काफी समय से बंद पड़े एक मकान से दुर्गंध आने की खबर जब पुलिस को दी. तो पुलिस द्वारा फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया.
मकान की जमीन के अंदर गाड़ा था शव
पुलिस ने इन सबके आने के बाद शव को खोदकर जमीन से बाहर निकाला. इस मामले में डीसीपी विजय धुल ने कहा कि पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि यह घर घनश्याम नामक व्यक्ति का है. जो शहर में हलवाई का काम करता है. घनश्याम इस घर मे कभी कभी अपनी महिला मित्र के साथ आता था और संभवतः लिव इन रिलेशन में दोनों रहते थे.
उन्होंने शादी की या नही और हत्या किसने की इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस ये भी पता कर रही है महिला कौन है. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.