ऑटो चालक की युवकों ने की पिटाई, आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अलीगढ़। पनैठी स्थित सीओ बरला कार्यालय एवं पुलिस चौकी पनैठी के निकट 24 अगस्त की सुबह अनुसूचित जाति के ऑटो चालक की बाइक सवार युवक से कहासुनी हो गई। बाइक सवार युवक ने साथियों के साथ चालक को पहले चौराहे और उसके बाद गेस्ट हाउस में बंद कर पीटा। परिजनों ने पुलिस की मदद से करीब दो घंटे बाद उसको मुक्त कराया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गांव पनैठी निवासी राजकुमार पुत्र चंद्रपाल जाटव ने बताया है कि 24 अगस्त सुबह नौ बजे वह अपना ऑटो लेकर सवारियों के इंतजार में पनैठी स्थित ओवरब्रिज के नीचे चौराहे पर खड़ा था। इसी दौरान क्षत्रिय समाज का एक युवक बाइक पर आया और उसने बाइक ऑटो से सटाकर खड़ी कर दी। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने बाइक हटाने को कहा तो इसी बात पर आरोपी उत्तेजित होकर जातिसूचक शब्दों का प्रयास करते हुए गालीगलौज देने लगा।
विरोध करने पर आरोपी ने फोन करके अपने आठ दस अन्य साथियों को बुला लिया। सभी ने उसे पीटा। फिर उसी के ऑटो में डालकर ले गए और एक गेस्ट में बंद कर दिया। वहां भी पीटा। एक ने ऑटो चालक के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन गांव के लोगों के साथ पनैठी चौकी पहुंचे। पुलिस ने गेस्ट हाउस पर पहुंच कर ऑटो चालक को वहां से साथ लिया और उपचार कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि चालक की तहरीर पर एक नामजद पुष्पेंद्र समेत आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।