गौसेवक राहुल गुर्जर नरौली द्वारा आंदोलन की चेतावनी के बाद हरकत में आया प्राधिकरण, मानी गई मांगे,आंदोलन स्थगित।
ग्रेटर नोएडा: देश में तेजी से बढ़ती हुई लंपी वायरस की बीमारी ग्रेटर नोएडा में भी तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए। गौ सेवक राहुल गुर्जर ने बताया कि गौतम बुध नगर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में गाय माताओं में लंपी नामक बीमारी तेजी से फैल रही है जिसके इलाज की जिम्मेदारी यहां के प्राधिकरणों की है जबकि प्राधिकरण के कर्मचारी एवं अधिकारियों के लापरवाह रवैया के विरोध में गौ सेवा अभियान के तहत 19 सितंबर को प्रदर्शन की चेतावनी दी। जिसके तत्पश्चात प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आए और गाय माताओं में फैली बीमारी से बचाव के लिए अस्थाई आइसोलेट गौशाला का प्रबंध चुहडपुर खादर के बरात घर में किया।
राहुल गुर्जर ने बताया कि इस संदर्भ में प्राधिकरण के महाप्रबंधक सलील यादव के नेतृत्व में तत्काल गौ सेवा अभियान के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्राधिकरण के द्वारा इस बीमारी के बचाव में जो जो कार्य किए जा रहे हैं उन सभी की जानकारी दी। जिसके तत्पश्चात 19 तारीख को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाले प्रदर्शन को स्थगित किया।लंपी नामक बीमारी से ग्रस्त सभी गायों को अस्थाई आइसोलेट गौशाला में कल से भेजना शुरू कर दिया जाएगा।
गौ सेवा अभियान के संयोजक गौ सेवक राहुल गुर्जर ने बताया कि बैठक के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों को लिखित में पत्र देकर निम्न मांगे की जैसे-लंपी की बीमारी से ग्रस्त सभी गायों को वैक्सीनेशन तेजी से कराया जाए। दुर्घटना में ग्रस्त गाय माताओं का तत्काल प्रभाव से इलाज एवं गौशाला भिजवाया जाए। लंपी की बीमारी एवं दुर्घटना से मृत्यु होने के तत्पश्चात तत्काल गाय माताओं का दाह संस्कार किया जाए। पुभारी गांव में प्रस्तावित गौशाला का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए। जलपुरा गौशाला में चल रही लचर व्यवस्था को तत्काल सुधार किया जाए अन्यथा बड़े स्तर पर पुनः आंदोलन किया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा सारी मांगों को मान लिया गया है
बैठक के दौरान- चौधरी प्रवीण भारतीय मोहित भाटी देवेंद्र नागर सुरेंद्र भाटी (प्रबंधक) मनोज चौधरी (जेई) राहुल गुर्जर प्रवीण भाटी डॉ प्रमोद भाटी (सलेमपुर) राजन भाटी पोली भाटी बॉबी गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।