राष्ट्रीय

‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड की ऑडियो क्लिप आई सामने, PM मोदी छात्रों को कर रहे प्रेरित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम का 30 अप्रैल को सौवां एपीसोड प्रसारित होगा, जिसे मध्य प्रदेश के हर बूथ स्तर पर सुना जाएगा. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रीवा के एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों के दिल में बसते हैं.

​​​​​​​लोगों से की यह अपील

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात, देशवासी सुनते भी हैं और आत्मसात भी करते हैं. यह सौभाग्य का विषय है कि मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण 30 अप्रैल को होगा. मध्य प्रदेश के सभी पोलिंग 66 हजार बूथ, वार्डों और पंचायतों में मन की बात सुनने की व्यवस्था की जाएगी. प्रदेशवासी 30 अप्रैल को प्रात 10.45 बजे से मन की बात कार्यक्रम से अवश्य जुड़ें.

‘बदल रहा है देश और प्रदेश’ 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश बदल रहा है. विंध्य क्षेत्र में भी रोड कनेक्टिविटी और सिंचाई क्षेत्र के साथ ही सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वचन दिया था. प्रदेश में गेहूं, धान और सरसों का उपार्जन बढ़ा है.

‘बढ़ रही किसानों की आय’

प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार किसानों की आय दोगुनी करने का काम मध्य प्रदेश की धरती पर पूरा हुआ है. जल जीवन मिशन में ग्रामवासियों को घर में नल से जल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर गतिविधियां जारी हैं. विंध्य क्षेत्र को रेल कनेक्टिविटी के साथ नये एयरपोर्ट की सौगात भी मिल रही है.

सीएम ने लोगों को दिलाया संकल्प

मुख्यमंत्री शिवाराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरती को बचाने और पर्यावरण-संरक्षण के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. प्रदेशवासी पर्यावरण-संरक्षण और धरती की सेहत में सुधार के लिए संकल्पित हों. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बिजली बचाने, पानी बचाने, पेड़ लगाने, प्राकृतिक खेती को अपनाने और स्वच्छता में योगदान देने का संकल्प दिलाया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights