दहेज की मांग पूरी न होने पर घर में बंधक बनाकर चाकू से किया हमला

पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज, मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
आगरा। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और सास-ससुर ने विवाहिता को घर में बंधक बनाकर चाकू से हमला कर दिया। पड़ोसियों ने चीख पुकार सुनकर विवाहिता को बचाया। शिकायत पर शाहगंज पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज, मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इटावा के नीधरपुर निवासी सुमन ने बताया कि 28 नवंबर 2023 को उसकी शादी शाहगंज के सैनिक नगर निवासी शिवकांत यादव के साथ हुई थी। पति वकालत करते हैं और ससुर शिवपाल यादव एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं। सुमन ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुर की उस पर बुरी नियत थी।
पति और सास-ससुर अतिरिक्त दहेज में रुपयों की मांग करने लगे। मंगलवार सुबह सास कांति उससे लड़ने लगी। विरोध पर पति ने सीढि़यों ने नीचे खींच लिया और ससुर के आने पर तीनों ने उसे बंधक बना लिया। तीनों ने मिलकर बारी-बारी से चाकू से हाथ और गले पर वार किए। तलाक देकर दूसरी शादी करने की धमकी दी। पीड़िता के मायके में फोन कर जानकारी दी। पीड़िता का कहना है कि पति की इन हरकतों की वजह से ही पहली पत्नी से तलाक हो गया। शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विवाहिता के पति और ससुर को हिरासत में लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।