80 हजार रुपये की रिश्वत लेते एएसआई को रंगेहाथ किया गिरफ्तार
हरियाणा। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) कैथल की टीम ने साइबर थाना सोनीपत के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) को 80 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि साइबर थाना में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में जांच के दौरान कैथल के युवक को नाम आने की बात कहकर उसे मुकदमे से बाहर निकालने की एवज में दो लाख रुपये मांगे थे। बाद में 80 हजार में सौदा किया था। एएसआई ने युवक को सोनीपत बुलाया था। यहां एसीबी टीम ने ट्रैप लगाकर रिश्वत की रकम लेते एएसआई को गिरफ्तार किया।
एसीबी, कैथल के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि कैथल निवासी अमन सिंह ने मंगलवार सुबह एसीबी के टोल फ्री नंबर पर कॉल की थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि सोनीपत साइबर थाना के एएसआई संजय सिंह ने उससे 80 हजार रुपये की मांग की है। एएसआई संजय सिंह ने कहा कि सोनीपत थाना में दर्ज पांच नंबर मुकदमे की जांच में अमन सिंह का नाम जुड़ गया है। उसने मुकदमे से नाम निकालने की एवज में दो लाख रुपये की मांग की थी। जिसमें उन्होंने 80 हजार रुपये में सौदा तय कर लिया। जिस पर एसपी एसीबी अंबाला ने इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। घूसखोर एएसआई को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। टीम ने अमन सिंह को 80 हजार रुपये दिए।
मंगलवार को अमन सिंह रुपये देने के लिए सेक्टर-23 स्थित थाना के पास आया और संजय सिंह को रुपये थमा दिए। पहले से ही जाल बिछाकर बैठी एसीबी की टीम ने एएसआई को रिश्वत की राशि सहित रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोनीपत विजिलेंस में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।