फिटनेस क्रिएटर के घर घुसे हथियारबंद युवक, फायरिंग कर दी धमकी

बाइक छोड़कर भागे हमलावर, एक आरोपी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा
झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले के गांव धांधलान में उस समय सनसनी फैल गई, जब सोशल मीडिया पर मशहूर फिटनेस क्रिएटर राहुल धांधलानिया के घर पर दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित राहुल के भाई रिंकु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात के समय खाना खाने के बाद छत पर टहल रहा था। तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर घर के बाहर रुके और जबरन घर में घुसते हुए राहुल को आवाज लगाई। उन्होंने कहा, “आज तुझे सबक सिखाने आए हैं।” रिंकु ने बताया कि वह तुरंत छत से नीचे आया और युवकों को ललकारते हुए कहा कि यदि गोली चलानी है तो मुझ पर चलाओ।
रिंकु के अनुसार, उनमें से एक युवक ने खुद को अभिषेक पूनिया बताया और कहा कि वह खरक पूनिया गांव से है। उसने यह भी कहा कि उसका नाम इंस्टाग्राम पर खोज लेना। आरोपियों ने यह आरोप भी लगाया कि राहुल अपने वीडियो में उनके खिलाफ बातें करता है, इसलिए वे उसे सबक सिखाने आए हैं। दूसरा युवक जिसने खुद को अक्षय बताया, दोनों हथियार लहराते हुए मौके से डीघल की ओर भाग गए।
भागने के दौरान रिंकु ने आरोपियों की बाइक की चाबी निकाल ली, जिससे वे पैदल भागने को मजबूर हो गए। कुछ दूरी पर एक युवक को पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया, हालांकि पुलिस की ओर से उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।
राहुल धांधलानिया सोशल मीडिया पर फिटनेस से जुड़े वीडियो बनाते हैं और खास तौर पर “बाबे की दया तै'” कहने के अंदाज में लोकप्रिय हुए हैं। उनकी पत्नी सोनिका भी ब्लॉगिंग करती हैं।
डीघल चौकी प्रभारी राकेश कुमार के अनुसार, पुलिस को मामले की शिकायत प्राप्त हुई है और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। राहुल के भाई की शिकायत पर अभिषेक पूनिया और एक अन्य युवक अक्षय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अक्षय के गांव की पहचान अभी नहीं हो पाई है और मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।