राष्ट्रीय

नहीं रहे रसना ग्रुप के संस्थापक अरीज पिरोजशॉ खंबाटा, 85 साल की उम्र में हुआ निधन

रसना ग्रुप  (Rasna Group)  के फाउंडर और चेयरमैन अरीज पिरोजशॉ खंबाटा (Areez Pirojshaw Khambatta) का शनिवार को निधन हो गया. उन्होंने 85 साल की उम्र में आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कंपनी की ओर से सोमवार को एक बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी गई है. वह अरीज खंबाटा बेनेवॉलेंट ट्रस्ट और रसना फाउंडेशन के चेयरमैन भी थे. खंबाटा को लोकप्रिय घरेलू सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड रसना के लिए जाना जाता है, जिसे देश में 18 लाख खुदरा दुकानों पर बेचा जाता है.

कंपनी ने बयान में कहा है कि खंबाटा ने भारतीय उद्योग, व्यापार और समाज की सेवा के जरिए सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वह पारसी ईरानी जरथोस्ती का विश्व गठबंधन (डब्ल्यूएपीआईजेड) के पूर्व चेयरमैन और अहमदाबाद पारसी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भी थे.

रसना अब सूखे/गाढ़े रूप में दुनिया का सबसे बड़ा सॉफ्ट ड्रिंक मैन्युफैक्चरर है. यह बेवरेज सेगमेंट में मल्टीनेशनल कंपनियों की मजबूत पकड़ के बावजूद मार्केट लीडर ब्रांड के रूप में उभरा है. अरीज पिरोजशॉ खंबाटा ने 1970 के दशक में इसकी पेशकश की थी. आज के समय में रसना दुनियाभर के 60 देशों में बेचा जाता है.

80 और 90 के दशक के लोगों के दिल और दिमाग में रसना के ऐड कैंपेन ने एक अलग जगह बनाई थी. इतना ही नहीं  ‘आई लव यू रसना’ ऐड कैंपेन आज भी लोगों के दिमाग में छपा हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights