ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
लोग जड़ों से पेड़ काट रहे हैं या मानवता की जड़ें?
एक तरफ हम प्रदूषण के मार चल रहे हैं जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स बद से बदतर स्थिति में हैं और दूसरी तरफ लोग पेड़ों को जड़ों से काट रहे हैं। अब बताइए इन हालातों में प्रदूषण बढ़ेगा नहीं तो क्या होगा? मानवता पर मंडरा रहे खतरे के लिए ऐसे ही कुछ बेवकूफ लोग जिम्मेदार है और साथ में हम भी जो इनके विरुद्ध आवाज नहीं उठाते। मेरा प्राधिकरण और वन विभाग के सक्षम अधिकारियों से निवेदन है कि ऐसा करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। मेरा सीईओ मैडम एवं डीएम महोदय से भी निवेदन है कि अगर कोई सेक्टर वासी गलत तरीके से पेड़ों को काटता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों के सुपरवाइजर को निर्देशित किया जाए कि वो सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की पेड़ों की कटाई ना हो।