कॉल नहीं उठाने से नाराज बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड पर किया जानलेवा हमला
मुजफ्फरपुर। जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड पर जानलेवा कर दिया, जिससे लड़की के सिर पर गंभीर चोट आने के साथ ही बायां हाथ भी टूट गया।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी युवक पिछले पांच साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे और अच्छे दोस्त थे। हाल के दिनों में उनकी दोस्ती नजदीकी रिश्ते में बदल गई थी। लेकिन यह रिश्ता उस समय हिंसक हो गया जब आरोपी युवक ने कॉल का जवाब न मिलने पर पीड़िता को सबक सिखाने का मन बना लिया।
कॉल का जवाब न देने पर बुलाया और किया हमला
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने एक घंटे के भीतर अपनी गर्लफ्रेंड को छह बार कॉल किया, लेकिन पीड़िता ने कॉल का जवाब नहीं दिया। जब लड़की ने बाद में कॉल किया, तो आरोपी ने किसी बहाने से उसे मिलने के लिए बुलाया। बाजार के पास हुई मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद युवक ने ईंट के टुकड़े से लड़की के सिर पर वार किया। इसके अलावा उसने लड़की के बाएं हाथ को इतनी जोर से मरोड़ा कि हाथ टूट गया।
घटना के बाद परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल
घायल लड़की ने तुरंत अपने परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि सिर पर गहरे जख्म हैं और बाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ है, जिसे प्लास्टर कर दिया गया है। वहीं, पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने पहले ही घर पर शिकायत की थी कि आरोपी बार-बार कॉल कर रहा है। हालांकि जब बेटी ने अंततः फोन उठाया, तो युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर हमला कर दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
अहियापुर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल पीड़िता इलाजरत है और उसका बयान अभी दर्ज नहीं हो सका है। फर्द बयान के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसके परिवार के लोग उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।