अज्ञात हमलावर ने दिनदहाड़े रिटायर्ड फौजी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

दुकान में घुसकर हमलावर ने सीने में मारी तीन गोलियां
पंजाब। तरनतारन के दुबली गांव में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पूर्व सैनिक और पेस्टीसाइड स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात सदर पट्टी थाना क्षेत्र में स्थित दुकान पर उस समय हुई जब पीड़ित दुकान में अकेले मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जसवंत सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है, जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद गांव में एक आढ़ती के साथ मिलकर पेस्टीसाइड स्टोर चला रहे थे। शनिवार सुबह करीब सात बजे जब वह अपनी दुकान में बैठे थे, तभी एक अज्ञात हमलावर पल्सर मोटरसाइकिल पर आया और पिस्टल से उन पर तीन गोलियां चलाईं। गोलियां सीधे उनके सीने में लगीं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
परिजनों का आरोप है कि जसवंत सिंह को पिछले कुछ समय से गैंगस्टरों द्वारा रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल आ रहे थे। उनका कहना है कि पैसे न देने के चलते ही यह हत्या की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर पट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। थाना प्रभारी गुरचरण सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।